Sunday, January 19, 2025
HomeT20 World Cupअफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हराया, रच द‍िया इत‍िहास

अफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हराया, रच द‍िया इत‍िहास

अफगान‍िस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड को 149 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड पर अफगान‍िस्तान की टी20 क्रिकेट इत‍िहास में यह पहली जीत है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है।

8 जून को गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई।

इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम के जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे, ज‍िन्होंने 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का ख‍िताब दिया गया। रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन, 56 गेंद, 5 चौके और 5 छक्के) और इब्राह‍िम जादरान (44 रन, 41 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 103 रन जोड़े। जादरान के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई आए, उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए। लेकिन इसके बाद अफगान‍िस्तान की टीम के लगातार विकेट गिरते गए। इस तरह वह 20 ओवर्स में महज 159/6 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले। वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 1 सफलता मिली। वहीं इब्राह‍िम जादरान ने भी 44 रन बनाए।

वहीं जब 160 रनों को चेज करने के ल‍िए उतरी न्यूजीलैंड की टीम की हालत शुरू से अफगान‍िस्तान के गेंदबाजों ने खराब कर दी। अफगान‍िस्तान ने गेंदबाजी की तो फजलहक फारुकी और कप्तान राश‍िद खान ने कहर बरपा दिया। दोनों ने 4-4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पारी की पहले ही ओवर की पहली गेंद पर फ‍िन एलन को फजलहक फारूकी ने शानदार इनस्व‍िंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड की एक तरह से बोहनी खराब हुई तो इसका असर पूरे बल्लेबाजी क्रम पर द‍िखा। शुरुआती बल्लेबाजों को जहां फारुकी ने निपटाया तो म‍िड‍िल ऑर्डर और लोअर म‍िड‍िल ऑर्डर की कमर कप्तान राश‍िद खान और मोहम्मद नबी ने तोड़ दी। न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर्स में नहीं खेल पाई और महज 15.2 ओवर्स में 75 रन पर ऑलआउट हो गई। 

अफ़ग़ानिस्तान स्कोर – 20.0 ओवर में 159/6
रहमानुल्लाह गुरबाज 80(56)
इब्राहिम जादरान 44(41)
ट्रेंट बोल्ट 4-22-2
मैट हेनरी 4-37-2

न्यूज़ीलैंड स्कोर – 15.2 ओवर में 75/10
ग्लेन फिलिप्स 18(18)
मैट हेनरी 12(17)
राशिद खान 4-17-4
फजलहक फारूकी 3.2-17-4

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments