Sulakshana Pandit Died: मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके भाई ललित पंडित ने बताया सुलक्षणा ने नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन
ललित पंडित ने बताया, शाम करीब 7 बजे दिल का दौरा पड़ने से सुलक्षणा का निधन हो गया. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी और थोड़ी अस्वस्थ लग रही थीं. हम उन्हें नानावटी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया.’
संजीव कुमार से करना चाहती थीं शादी
सुलक्षणा ने 1975 में संजीव कुमार के साथ फिल्म ‘उलझन’ से करियर शुरुआत की. कहा जाता है कि उस समय यह अभिनेत्री बॉलीवुड सुपरस्टार संजीव कुमार से प्यार करती थीं, लेकिन जब उन्होंने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया, तो उन्होंने जिंदगी भर शादी नहीं की. उन्होंने राजेश खन्ना, शशि कपूर और विनोद खन्ना सहित अपने दौर के लगभग सभी शीर्ष सितारों के साथ काम किया. उनकी अन्य प्रमुख फिल्में संकोच, हेराफेरी और खानदान हैं.
कई मशहूर गानों को दी आवाज
प्लेबैक सिंगर के रूप में भी सुलक्षणा का समानांतर और उतना ही प्रभावशाली करियर रहा और उन्होंने ‘तू ही सागर तू ही किनारा’, ‘परदेसिया तेरे देश में’, ‘बेकरार दिल टूट गया’ और ‘बांधी रे काहे प्रीत’ जैसे हिट गाने गाए. वह हरियाणा के हिसार के एक संगीत परिवार से थीं. पंडित जसराज उनके करीबी रिश्तेदार थे।




