हैदराबाद, ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन रविवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए. बता दें कि मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में सूचीबद्ध अर्जुन को 3 जनवरी को शहर की एक अदालत ने नियमित जमानत दी थी. अदालत के निर्देशों के अनुसार अभिनेता को 2 महीने की अवधि के लिए या आरोपपत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना है.
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
संध्या थिएटर घटना मामले में अदालत द्वारा नियमित जमानत दिए जाने के बाद अल्लू अर्जुन ने कल नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट में जमानत दाखिल की। pic.twitter.com/iuDbU3Hab7
अल्लू अर्जुन के बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक
इसके अलावा अदालत ने अल्लू अर्जुन को अदालत को सूचना दिए बिना अपना आवासीय पता न बदलने का निर्देश दिया और बिना अनुमति के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी. ये शर्तें तब तक लागू रहेंगी जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता.
VIDEO | Hyderabad: Actor Allu Arjun appears before Chikkadpally Police Station in connection with the recent incident at Sandhya Theatre.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/GorYsVbTF8
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बीच होड़ में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और उसी में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.