Chittorgarh Accident: राजस्थान में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया. जहां कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने क बाद सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दंपती का 6 साल का बेटा बच गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.
पुलिस ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी
पुलिस ने बताया कि यह हादसा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भादसोड़ा इलाके के नरबदिया गांव के पास देर रात लगभग 2 बजे हुआ. कार में सवार परिवार उदयपुर में एक शादी समारोह से लौट रहा था. अचानक कार के सामने एक जानवर सामने आ गया जिससे चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और कार पहले डिवाइडर से और फिर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई.
हादसे में मृतकों की हुई पहचान
मृतको की पहचान रिंकेश नानवानी (40), उनकी पत्नी सुहानी (38), उनकी चाची रजनी (58) और फूफा हीरानंद लालवानी (60) के रूप में हुई है. नानवानी और उनकी पत्नी की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बच्चे वैभव को चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार बहुत तेज गति में थी.




