Friday, January 16, 2026
HomePush NotificationRajasthan Accident News: चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, शादी से लौट रहे...

Rajasthan Accident News: चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, शादी से लौट रहे परिवार की कार ट्रेलर से टकराई, पति-पत्नी समेत 4 की मौत

Accident News: चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर देर रात बड़ा हादसा हुआ, जब शादी से लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर और फिर सामने से आते ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका 6 वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया।

Chittorgarh Accident: राजस्थान में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया. जहां कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने क बाद सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दंपती का 6 साल का बेटा बच गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

पुलिस ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी

पुलिस ने बताया कि यह हादसा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भादसोड़ा इलाके के नरबदिया गांव के पास देर रात लगभग 2 बजे हुआ. कार में सवार परिवार उदयपुर में एक शादी समारोह से लौट रहा था. अचानक कार के सामने एक जानवर सामने आ गया जिससे चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और कार पहले डिवाइडर से और फिर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई.

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

मृतको की पहचान रिंकेश नानवानी (40), उनकी पत्नी सुहानी (38), उनकी चाची रजनी (58) और फूफा हीरानंद लालवानी (60) के रूप में हुई है. नानवानी और उनकी पत्नी की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बच्चे वैभव को चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार बहुत तेज गति में थी.

ये भी पढ़ें: Iran में जारी प्रदर्शनों पर UNSC की इमरजेंसी मीटिंग, सभी पक्षों से की संयम बरतने की अपील, कहा-‘सैन्य हमले और अस्थिरता पैदा कर सकते हैं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular