Wednesday, March 12, 2025
Homeताजा खबरACB Raid: JDA के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के ठिकानों पर एसीबी का छापा,...

ACB Raid: JDA के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के ठिकानों पर एसीबी का छापा, करोड़ों की संपत्ति की खुलासा

ACB Raid: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर के विभिन्न स्थानों और JDA कार्यालय में ACB की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा और अन्य के परिसरों पर छापेमारी की.

ACB की तरफ से दी गई ये जानकारी

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि सूत्रों एवं गोपनीय सत्यापन से संदिग्ध अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 6.25 करोड़ रुपये की आय से अधिक कीमत की संपत्तियां अर्जित करने के बारे में पता चला जो उनकी आय से 253 प्रतिशत अधिक है. संदिग्ध अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में ब्यूरो की दर्जनभर टीमों द्वारा तलाशी ली जा रही है।

25 कॉलोनियों में 50 से अधिक संपत्तियां खरीदी

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी ने जयपुर के गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों के आसपास की 25 कॉलोनियों में 50 से अधिक संपत्तियां खरीदी हैं. उन्होंने निर्माण में भी करोड़ों रुपये खर्च किए हैं.

JDA में पदस्थापन के दौरान किया भ्रष्टाचार

एसीबी के अधिकारियों ने पाया है कि संदिग्ध अधिकारी द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण में पदस्थापन के दौरान कथित रूप से भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियों एवं बिल्डर को लाभ पहुंचाकर परितोषण स्वरूप अथवा काफी कम दरों पर भूखण्ड अर्जित किए जिनकी खरीद के समय भी कीमत करोड़ों रुपये थी.

करोड़ों की संपत्ति और दस्तावेज मिले

इसके अनुसार, संदिग्ध अधिकारी व परिवारजनों के कुल 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये जमा होने के बारे में भी जानकारी मिली है. एसीबी के मुताबिक, संदिग्ध अधिकारी की बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाने की भी सूचना है तथा म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपये का निवेश किए जाने के बारे में पता चला है. एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा संदिग्ध अधिकारी द्वारा चौपहिया व दुपहिया वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रुपये खर्च करने की भी जानकारी मिली है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments