BAP MLA Jaikrishna Patel: राजस्थान में ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने बागीदौरा के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुल 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. फिलहाल विधायक के जयपुर और बागीदौरा स्थित ठिकानों पर एसीबी का सर्च जारी है.
विधायक का गनमैन फरार
शुरुआती तौर पर जानकारी सामने आई है कि विधायक के गनमैन ने 20 लाख रुपए की रिश्वत ली है, लेकिन एसीबी की कार्रवाई से पहले ही वह फरार हो गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.
ACB मामले पर 5.30 बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस मामले को लेकर ACB के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा आज शाम 5.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. जिसमें मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. विधायक की गिरफ्तारी से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत