Tuesday, July 22, 2025
HomeNational NewsDap Fertilizer : अनुप्रिया पटेल बोली- स्थानीय मांग को पूरा करने के...

Dap Fertilizer : अनुप्रिया पटेल बोली- स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए अप्रैल-जून में करीब 10 लाख टन डीएपी का आयात किया गया

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में घरेलू मांग पूरी करने के लिए 9.74 लाख टन डीएपी आयात किया गया। चालू वित्त वर्ष में अब तक 45.69 लाख टन डीएपी और 56.47 लाख टन यूरिया आयात हो चुका है। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि खरीफ 2025 में बुवाई क्षेत्र और मानसून की अनुकूलता के चलते उर्वरकों की मांग बढ़ी है।

Dap Fertilizer : नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 9.74 लाख टन डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) का आयात किया गया। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चालू वर्ष के लिए डीएपी आयात के आंकड़े पेश किए।

आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अप्रैल में 2.89 लाख टन, मई में 2.36 लाख टन और जून में 4.49 लाख टन डीएपी का आयात किया। वित्त वर्ष 2024-25 में 45.69 लाख टन डीएपी का आयात किया गया जबकि 2023-24 में यह मात्रा 55.67 लाख टन; 2022-23 में 65.83 लाख टन; 2021-22 में 54.62 लाख टन और 2020-21 में 48.82 लाख टन रही।

2025 की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : अनुप्रिया पटेल

पटेल ने कहा, सरकार खरीफ 2025 की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है… 2025 खरीफ सीजन के दौरान रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी अधिक है, जिसका कारण बुवाई का विस्तृत क्षेत्र और अनुकूल मानसून है।

उन्होंने कहा, उर्वरकों की मांग (आवश्यकता) और उत्पादन के बीच के अंतर को आयात के जरिए पूरा किया जाता है। इसके अलावा, भू-राजनीतिक कारकों के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के प्रभाव को कम करने के लिए, उर्वरक कंपनियों ने निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की खातिर डीएपी उत्पादक देशों के साथ दीर्घकालिक व्यवस्था की है। वर्ष 2024-25 में यूरिया का आयात 56.47 लाख टन जबकि 2023-24 में 70.42 लाख टन ; 2022-23 में 75.80 लाख टन; 2021-22 में 91.36 लाख टन और 2020-21 में 98.28 लाख टन रहा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular