Dap Fertilizer : नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 9.74 लाख टन डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) का आयात किया गया। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चालू वर्ष के लिए डीएपी आयात के आंकड़े पेश किए।
आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अप्रैल में 2.89 लाख टन, मई में 2.36 लाख टन और जून में 4.49 लाख टन डीएपी का आयात किया। वित्त वर्ष 2024-25 में 45.69 लाख टन डीएपी का आयात किया गया जबकि 2023-24 में यह मात्रा 55.67 लाख टन; 2022-23 में 65.83 लाख टन; 2021-22 में 54.62 लाख टन और 2020-21 में 48.82 लाख टन रही।
2025 की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : अनुप्रिया पटेल
पटेल ने कहा, सरकार खरीफ 2025 की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है… 2025 खरीफ सीजन के दौरान रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी अधिक है, जिसका कारण बुवाई का विस्तृत क्षेत्र और अनुकूल मानसून है।
उन्होंने कहा, उर्वरकों की मांग (आवश्यकता) और उत्पादन के बीच के अंतर को आयात के जरिए पूरा किया जाता है। इसके अलावा, भू-राजनीतिक कारकों के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के प्रभाव को कम करने के लिए, उर्वरक कंपनियों ने निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की खातिर डीएपी उत्पादक देशों के साथ दीर्घकालिक व्यवस्था की है। वर्ष 2024-25 में यूरिया का आयात 56.47 लाख टन जबकि 2023-24 में 70.42 लाख टन ; 2022-23 में 75.80 लाख टन; 2021-22 में 91.36 लाख टन और 2020-21 में 98.28 लाख टन रहा।