Thursday, October 16, 2025
HomePush NotificationICC Player Of the Month: अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को अच्छे...

ICC Player Of the Month: अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

ICC Player of the Month: टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सितंबर माह के लिए ICC Player of the Month Award के लिए चुना गया है.

ICC Player Of the Month: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें सितंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. अभिषेक ने कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता है. इसी तरह स्मृति मंधाना को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का तोहफा मिला है. उन्हें भी सितंबर माह के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान 7 मैच में 44.85 के औसत और 200 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 314 रन बनाए. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. इसके साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में अब तक के अपने सर्वोधिक रेटिंग अंक भी हासिल किए.

अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले अभिषेक शर्मा ?

अभिषेक ने कहा, ‘ICC का यह पुरस्कार जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह मुझे कुछ महत्वपूर्ण मैचों के लिए मिला है जिनमें मेरी मदद से जीत संभव हो सकी. मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर फक्र है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत दिला सकती है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारा हालिया रिकॉर्ड हमारी बेहतरीन टीम संस्कृति और सकारात्मक सोच को दर्शाता है.’

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

वहीं मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 58, 117 और 125 रन बनाए. भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान ने इस दौरान 4 एकदिवसीय मैचों में 77 के औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए.

ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत के अभियान की तैयारी में जुटी मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के दौरान किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ शतक लगाया, जब उन्होंने तीसरे मैच में सिर्फ़ 50 गेंदों पर शतक पूरा किया. दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं.

प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर क्या बोलीं स्मृति मंधाना ?

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुने जाने पर स्मृति मंधाना बोलीं, ‘इस तरह का सम्मान एक खिलाड़ी के रूप में आपको आगे बढ़ने और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है. मेरा लक्ष्य हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम के लिए मैच जीतना रहा है.’

ये भी पढ़ें: Pakistan T20 Captain Change: एशिया कप में करारी हार के बाद पाकिस्तान टी20 टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस अनुभवी ऑलराउंडर को मिल सकती कमान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular