Punjab Rajya Sabha By Election: पंजाब में 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आप ने उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी(PAC)की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. राजिंदर गुप्ता ने हाल ही में राज्य आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और काली देवी मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि आम आदमी पार्टी उन्हें राज्यसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है.
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजिंदर गुप्ता को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। pic.twitter.com/ch7Mg5kKhD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
राज्यसभा की यह सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. उन्होंने राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 तक था और वह वर्तमान में भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार में मंत्री हैं.
ट्राइडेंट ग्रुप के रह चुके चेयरमैन
राजिंदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता माने जाते हैं. उन्होंने वर्षों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों के हित में काम किया है. उनकी साफ सुथरी छवि और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ उनके मजबूत संबंध को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
राजिंदर गुप्ता की जीत लगभग तय
बता दें कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में आप को भारी बहुमत प्राप्त है. जिससे राजिंदर गुप्ता की जीत लगभग तय मानी जा रही है. इलेक्शन की अधिसूचना के अनुसार, नॉमिनेशन 6 अक्टूबर को शुरू होंगे और नामांकन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर होगी. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर की होगी.
ये भी पढ़ें: Manipur में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 6 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार का जखीरा किया बरामद