एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.
AAI Assistant Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट
एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
AAI Recruitment 2025: पदों का विवरण
एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभिायन के माध्यम से कुल 206 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के 168 पद, सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के 02 पद, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 11 पद, सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक्स के 21 पद, सीनियर असिस्टेंट ऑपरेशंस के 04 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
AAI Recruitment 2025: आयु सीमा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है.वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
AAI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
AAI Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,000- 92,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. जबकि सीनियर असिस्टेंट पद पर चयनित कैंडिडेट को 36,000-1,10,000 रुपए तक हर महीने वेतन का भुगतान किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.