Friday, January 24, 2025
Homeताजा खबर15 वर्षीय छात्र के सिर में घुसा भाला, विद्यालय में मची चीख-पुकार

15 वर्षीय छात्र के सिर में घुसा भाला, विद्यालय में मची चीख-पुकार

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक विद्यालय में अभ्यास सत्र के दौरान 15 वर्षीय छात्र की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में स्थित एक स्कूल में अभ्यास सत्र चल रहा था. इस दौरान एक छात्र द्वारा भाला फेंका गया. यह भाला एक अन्य छात्र के सिर में घुस गया. इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद विद्यालय परिसर में चीख-पुकार मच गई.

जूते के फीते बाधने के लिए नीचे झुकने पर हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र हुजेफा दावरे अपने जूते के फीते बांधने के लिए झुका था और उसे यह अंदाजा नहीं था कि नुकीली चीज उसकी ओर आ रही है. हादसा बुधवार दोपहर जिले के मनगांव तालुका के गोरेगांव स्थित पुरार में आईएनटी इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे विद्यालय के मैदान में भाला फेंकने का अभ्यास कर रहे थे. छात्र दावरे भी भाला फेंक दल का हिस्सा था, जो तालुका स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे. अभ्यास सत्र चल रहा था कि तभी एक साथी छात्र ने भाला फेंका. छात्र दावरे यह की तरफ एख नुकीली लंबी छड़ आ रही थी. सिर में भाला लगने के बाद बच्चा मौके पर ही गिर गया। लगातार बह रहे खून से छात्र की मौत हो गई.

पुलिस मे मामला दर्ज कर शुरु की जांच

मामले को लेकर जिले की गोरेगांव पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं भाला फेंकने वाले छात्र की ओर से तो कोई लापरवाही नहीं हुई. पुलिस ने विद्यालय से खेल मैदान को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments