Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationDelhi Chemical Factory Fire: दिल्ली के रिठाला में केमिकल फैक्ट्री में लगी...

Delhi Chemical Factory Fire: दिल्ली के रिठाला में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

Delhi Factory Fire: दिल्ली के रोहिणी रिठाला क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। हादसा पांच मंजिला इमारत में हुआ।

Delhi Factory Fire: दिल्ली में रोहिणी के रिठाला इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 3 लोग घायल हो गए. दमकल विभाग ने बताया कि आग मंगलवार को रोहिणी सेक्टर-5 इलाके में 5 मंजिला इमारत में लगी और आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने दी ये जानकारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि घटना रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित परिसर में होने की सूचना मिली थी. आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है. मलबे में कोई दबा है या नहीं यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है. पुलिस ने अब तक आग में झुलसे 4 लोगों के शव बरामद किए हैं. 3 घायल लोगों को बाबा साहब अम्बेडकर (बीएसए) अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी पहचान नितिन बंसल (31), राकेश (30) और विरेंद्र (25) के रूप में हुई है. नितिन बंसल और राकेश आग में 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं जबकि विरेंद्र मामूली रूप से झुलसा है. नितिन और राकेश को बाद में आगे के उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल भेज दिया गया.’

5 मंजिला इमारत में कई निर्माण इकाइयां

पुलिस के अनुसार आग लगने की सूचना मंगलवार को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर बुध विहार थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन पर मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ आपातकालीन अधिकारी रिठाला में राणा कॉम्प्लेक्स, गेट नंबर 2 स्थित घटनास्थल पर पहुंचे, जहां जलती हुई इमारत के अंदर कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. पांच मंजिला इमारत में कई निर्माण इकाइयां मौजूद हैं. भवन के मालिक सुरेश बंसल के बेटे नितिन बंसल द्वारा भूतल और प्रथम तल का उपयोग रेडीमेड और प्लास्टिक बैग बनाने के लिए किया जाता था. दूसरी मंजिल आनंद नामक व्यक्ति को कपड़े से संबंधित काम के लिए किराए पर दी गई थी, जबकि तीसरी और सबसे ऊपरी मंजिल का उपयोग राकेश अरोड़ा नामक व्यक्ति द्वारा गोदाम के रूप में किया जा रहा था, जो डिस्पोजेबल (इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाने वाले) वस्तुओं का कारोबार करते हैं.

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर दमकल कर्मियों ने पहली मंजिल से 3 लोगों के शव बरामद किए जो झुलसे हुए थे. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. बाद में एक और शव बरामद किया गया. दमकल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे तक निचली मंजिलों पर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन भारी धुएं के कारण तीसरी और सबसे ऊपरी मंजिल पर अब भी अग्निशमन कार्य जारी है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular