Monday, September 29, 2025
HomePush NotificationMichigan Church Firing: अमेरिका के मिशिगन में जबरदस्त गोलीबारी, हमलावर ने चर्च...

Michigan Church Firing: अमेरिका के मिशिगन में जबरदस्त गोलीबारी, हमलावर ने चर्च में बरसाई अंधाधुंध गोलियां, 4 लोगों की मौत, 8 घायल

Michigan Church Firing: अमेरिका के मिशिगन राज्य में रविवार को ‘चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स चैपल’ में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आयोजित प्रार्थना सभा में एक ट्रक सवार बंदूकधारी ने गोलीबारी की और इमारत को आग लगा दी, जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए.

Michigan Church Firing: अमेरिका के मिशिगन राज्य में रविवार को ‘चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स चैपल’ में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आयोजित प्रार्थना सभा में एक ट्रक सवार बंदूकधारी ने गोलीबारी की और इमारत को आग लगा दी, जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध को गोली मार दी।

बंदूकधारी ट्रक से उतरा और गोलीबारी शुरू कर दी

पुलिस प्रमुख विलियम रेने ने पत्रकारों को बताया कि हमला सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. बंदूकधारी ट्रक से उतरा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी, ट्रक में दो अमेरिकी झंडे लगे थे. अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो के सदस्य जेम्स डायर ने बताया कि उसने आग लगाने के लिए गैस का प्रयोग किया था तथा उसके पास विस्फोटक उपकरण भी थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसने उनका प्रयोग किया या नहीं. हमलावर की पहचान पड़ोसी कस्बे बर्टन के थॉमस जैकब सैनफोर्ड (40) के रूप में की है. संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के प्रभारी विशेष एजेंट रूबेन कोलमैन ने बताया कि एफबीआई इस मामले की जांच कर रही है और इसे लक्षित हिंसा की घटना माना जा रहा है.

8 मिनट बादल हमलावर को मार गिराया: रेन

रेन ने बताया कि 911 पर कॉल आने पर अधिकारी 30 सेकंड के अंदर गिरजाघर पहुंच गए और लगभग 8 मिनट बाद हमलावर को मार गिराया. रेने ने बताया कि संदिग्ध के गिरजाघर से निकलने के बाद, दो अधिकारियों ने उसका पीछा किया और उस पर गोलियां चलाईं. हमले के दौरान गिरजाघर के अंदर मौजूद लोग बच्चों को बचा रहे थे और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे थे.

गिरजाघर से घंटों तक उठती रही आग की लपटें

घटना के बाद गिरजाघर से घंटों तक आग की लपटें उठती रहीं और धुआं निकलता रहा. रेने ने बताया कि अधिकारियों को मलबे से दो शव मिल. उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी पूरे गिरजाघर में तलाश नहीं कर पाए हैं हो सकता है कि मलबे में और भी लोग हों. घायलों में से एक की हालत रविवार शाम तक गंभीर बनी रही और बाकी 7 की हालत स्थिर है.

अन्य गिरजाघर में भी मिली विस्फोट की धमकी

मिशिगन स्टेट पुलिस के लेफ्टिनेंट किम वेटर ने बताया कि सैनफोर्ड को गोली मारे जाने के बाद इलाके के अन्य गिरजाघर में भी बम विस्फोट की धमकियां दी गईं हालांकि वहां तलाश में कोई बम नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का भारतीय टीम को मिलेगा ईनाम, BCCI ने किया इतने करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular