Friday, December 5, 2025
HomePush NotificationAmerica के वित्त विभाग की कार्रवाई, पुतिन के करीबी की संपत्तियों का...

America के वित्त विभाग की कार्रवाई, पुतिन के करीबी की संपत्तियों का प्रबंधन करने पर एक कंपनी पर 71 लाख डॉलर का जुर्माना

America के वित्त विभाग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी उद्योगपति ओलेग देरिपस्का की आलीशान रियल एस्टेट संपत्तियों का प्रबंधन करने के आरोप में न्यूयॉर्क स्थित एक कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर कंपनी पर 71 लाख डॉलर का भारी जुर्माना लगाया गया है।

America के वित्त विभाग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी उद्योगपति ओलेग देरिपस्का की आलीशान रियल एस्टेट संपत्तियों का प्रबंधन करके पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में न्यूयॉर्क में स्थित एक कंपनी पर 71 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है.

अमेरिकी वित्त विभाग ने कही ये बात

वित्त विभाग के विदेशी संपत्तियां नियंत्रण कार्यालय (OFAC) ने कहा कि ग्रेसटाउन इंक नामक संपत्ति प्रबंधन कंपनी को देरिपस्का के स्वामित्व वाली एक कंपनी की ओर से अप्रैल 2018 से मई 2024 के बीच 24 बार भुगतान के जरिये कुल 31,250 अमेरिकी डॉलर की राशि हासिल हुई. उसने ग्रेसटाउन को नोटिस जारी कर कहा था कि देरिपस्का के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध है, लेकिन कंपनी लेनदेन करती रही.

देरिपस्का 2018 से आर्थिक पाबंदियों का सामना कर रहे

बता दें कि देरिपस्का 2018 से आर्थिक पाबंदियों का सामना कर रहे हैं जब वित्त मंत्रालय ने उन पर वरिष्ठ रूसी अधिकारियों के इशारे पर काम करने और रूस के ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमेरिका में उनकी संपत्तियों पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा अमेरिकी नागरिक और कंपनियां भी पाबंदियों के तहत देरिपस्का के साथ कामकाज नहीं कर सकतीं.

ये भी पढ़ें: PM Modi आसानी से दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं’, भारत और रूस के प्रति अमेरिका के आक्रामक रुख पर पुतिन बोले- ‘हमारी साझेदारी किसी के खिलाफ नहीं’, पढ़ें बड़ी बातें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular