Saturday, January 3, 2026
HomePush NotificationMexico में 6.5 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, 2 लोगों की...

Mexico में 6.5 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, 2 लोगों की मौत, राष्ट्रपति क्लाउडिया को बीच में रोकनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, 500 आफ्टर शॉक्स भी महसूस

Earthquake in Mexico: दक्षिणी और मध्य मैक्सिको में 6.5 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। झटके इतने तेज थे कि राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में रोकनी पड़ी। भूकंप का केंद्र गुरेरो प्रांत के सैन मार्कोस के पास था। इसके बाद 500 से अधिक आफ्टर शॉक्स महसूस किए गए।

Earthquake in Mexico: दक्षिणी और मध्य मैक्सिको में शुक्रवार को आए जबरदस्त भूकंप के कारण कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की नये साल पर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी बीच में ही रोकना पड़ा. हालांकि भूकंप के कुछ समय बाद इसे फिर से शुरू किया गया.

भूकंप बाद के 500 से अधिक झटके भी महसूस

मैक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप एजेंसी के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.5 थी और इसका केंद्र प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को रिसॉर्ट के नजदीक दक्षिणी प्रांत गुरेरो में सैन मार्कोस शहर के निकट था. भूकंप बाद के 500 से अधिक झटके भी महसूस किए गए.

हाईवे पर भूस्खलन, अस्पताल की बिल्डिंग को नुकसान

राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अकापुल्को के आसपास और राज्य के अन्य राजमार्गों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुए. प्राधिकारियों ने बताया कि गुरेरो की राजधानी चिलपानसिंगो के एक अस्पताल को गंभीर संरचनात्मक नुकसान पहुंचा है और वहां से कई मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

गुरेरो की गवर्नर एवेलिन सालगादो ने बताया कि भूकंप के केंद्र के पास रहने वाली 50 वर्षीय महिला की उसका घर ढहने से मौत हो गई. वहीं मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि भूकंप के दौरान एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.

35 किलोमीटर की गहराई में आया भूकंप

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप 21.7 मील (35 किलोमीटर) की गहराई में आया और इसका केंद्र गुरेरो के रांचो विएहो से 2.5 मील उत्तर-उत्तरपश्चिम में था. यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र में है और अकापुल्को से करीब 57 मील उत्तर-पूर्व में स्थित है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular