Sunday, July 20, 2025
HomeNational NewsAhmedabad में परिवार के 5 लोगों ने मौत को लगाया गले, घर...

Ahmedabad में परिवार के 5 लोगों ने मौत को लगाया गले, घर में मिले पति-पत्नी और 3 बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस

Ahmedabad Family Suicide: गुजरात के अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं।

Ahmedabad Family Suicide: अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद जिले के बगोदरा में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली. परिवार के 5 लोगों के शव उनके घर से बरामद किए गए हैं. जिनमें दंपति और उनके तीन बच्चों शामिल हैं. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिवार ने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है.

कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक अहमदाबाद (ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने बताया कि यह घटना बगोदरा गांव में हुई और पुलिस को इसकी सूचना देर रात करीब 2 बजे मिली। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है. कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

ऑटो रिक्शा चलाता था विपुल वाघेला

अधिकारी ने कहा, ‘एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके 3 बच्चों ने बगोदरा स्थित अपने किराए के मकान में जहर खाकर जान दे दी. व्यक्ति ऑटो-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था और परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.’’

मृतकों की हुई पहचान

बगोदरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26) और उनके बच्चों करीना (11), मयूर (8) और राजकुमारी (5) के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अर्शदीप की जगह इस बॉलर की टीम में एंट्री

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular