केप केनवरल (अमेरिका),4 अंतरिक्ष यात्री रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए जहां वे 6 महीने के अपने प्रवास के दौरान दो नए रॉकेटशिप (रॉकेट द्वारा संचालित अंतरिक्ष यान) के आगमन की निगरानी करेंगे.अमेरिका की निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ के फाल्कन रॉकेट ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बराट और जेनेट एप्स और रूस के एलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन को लेकर केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी.
तेज हवा के चलते 3 दिन की हुई देरी
आपको बता दें कि अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को ISSआईएसएस पहुंचेंगे.वे अमेरिका, डेनमार्क, जापान और रूस के अंतरिक्ष यात्रियों का स्थान लेंगे जो अगस्त से वहां मौजूद हैं. तेज हवा के कारण इन अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने में 3 दिन की देरी हुई.ये नए अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 6 महीने तक रहने के दौरान दो रॉकेटशिप के आगमन की निगरानी करेंगे.
गौरतलब है कि जेनेट एप्स दूसरी अश्वेत महिला हैं जिन्हें अंतरिक्ष स्टेशन पर इतने लंबे मिशन के लिए भेजा गया है.उन्होंने उड़ान भरने से पहले कहा कि वह खासतौर से अश्वेत लड़कियों के लिए आदर्श बनकर गर्व महसूस कर रही हैं और उन्हें यह दिखा रही है कि अंतरिक्ष यात्रा ”उनके लिए भी एक विकल्प है.”
कौन हैं ये चारों अंतरिक्ष यात्री ?
पेशे से इंजीनियर एप्स ने 2009 में अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले फोर्ड मोटर कंपनी और सीआईए के लिए काम किया है.एप्स को 2018 में रूस के एक रॉकेट से अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाना था लेकिन उनके स्थान पर किसी और को भेज दिया गया था और इसकी वजह का कभी सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया.अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले नए यात्रियों में नौसेना पायलट डोमिनिक और रूसी सेना के पूर्व अधिकारी ग्रेबेनकिन भी शामिल हैं.पेशे से डॉक्टर बराट (65) का यह तीसरा अंतरिक्ष मिशन है.वह अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले सबसे उम्रदराज यात्री हैं.