जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में 4 लोग भी घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार तड़के हुआ. हादसे में एक निजी बस ने जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे जातरुओं को टक्कर मार दी. यह हादसा शनिवार सुबह 4.20 बजे के आस-पास जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में खारिया-मीठापुर के पास हुआ. राहगीरों ने हादसे की सूचना बिलाड़ थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिलाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मृतकों की पहचान आशा पत्नी भोमाजी निवासी नैनवां जिला बूंदी, बादाम देवी पत्नी राजेश, निवासी राजनगर देवली जिला टोंक और प्रेम देवी पत्नी रमेश निवासी देवली जिला टोंक के रुप में हुई. बिलाड़ा एसएचओ घेवर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ. नेशनल हाईवे-25 पर पैदल रामदेवरा जा रहे यात्रियों के जत्थे को जयपुर से आ रही स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में घायल यात्रियों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है.
हादसे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है. बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में खारिया-मीठापुर के निकट रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को स्लीपर बस द्वारा रौंद देने से 3 महिलाओं की मौत व कुछ श्रद्धालुओं का घायल हो जाना पीड़ादायक खबर है. ईश्वर दिवंगत महिलाओं की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.