Wednesday, August 27, 2025
HomePush NotificationCBN Inspector Arrested: नारकोटिक्स ब्यूरो के 2 इंस्पेक्टर सहित 3 लोग 10...

CBN Inspector Arrested: नारकोटिक्स ब्यूरो के 2 इंस्पेक्टर सहित 3 लोग 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने लखनऊ में नारकोटिक्स ब्यूरो के दो निरीक्षकों और एक नर्सिंग होम मालिक को 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि निरीक्षक गयासुद्दीन अहमद को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे थे। वहीं, शामली में एक लेबर इंस्पेक्टर को बीमा राशि दिलाने के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।

CBN Inspector Arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के दो निरीक्षकों और एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षकों महिपाल सिंह एवं रवि रंजन और नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद को प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के अनुसार, जांच एजेंसी को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि उक्त निरीक्षक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रतिबंधित दवा खरीदने के आरोप में गयासुद्दीन अहमद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे हैं। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, जांच के दौरान, निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।

CBI ने बिछाया जाल, रिश्वत की रकम मौके से बरामद

CBI के अनुसार, यह मामला 26 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया था। जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि दोनों इंस्पेक्टर एक नर्सिंग होम मालिक से प्रतिबंधित दवा की खरीद के बहाने 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

जांच टीम ने जाल बिछाकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। जैसे ही नर्सिंग होम संचालक ने रिश्वत की रकम सौंपी, CBI ने तत्काल दबिश देकर पूरी रकम बरामद कर ली और दोनों इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

CBI ने बिछाया जाल, रिश्वत की रकम मौके से बरामद

CBI के अनुसार, यह मामला 26 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया था। जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि दोनों इंस्पेक्टर एक नर्सिंग होम मालिक से प्रतिबंधित दवा की खरीद के बहाने 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। जांच टीम ने जाल बिछाकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। जैसे ही नर्सिंग होम संचालक ने रिश्वत की रकम सौंपी, CBI ने तत्काल दबिश देकर पूरी रकम बरामद कर ली और दोनों इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बीमा राशि दिलाने के बदले रिश्वत लेते पकड़ा गया लेबर इंस्पेक्टर

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। बीते दिनों सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने कांधला क्षेत्र में एक लेबर इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पीड़ित सुबेदीन नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे की तीन साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक की बीमा राशि दिलाने के नाम पर इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी। सुबेदीन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular