जयपुर, राजस्थान सरकार ने 3 नई नगर परिषद बनाने और 7 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है. स्वायत्त शासन विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. इसके तहत भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम घोषित किया गया है.
वहीं, नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद घोषित किया है. साथ ही दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है.
इसमें 7 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार, अब जोधपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी और तिंवरी, जयपुर की ग्राम पंचायत जमवारामगढ़, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत डूंडलोद, सुलताना और जाखल के अलावा जालोर की ग्राम पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है.