Friday, July 4, 2025
HomePush NotificationUpcoming Car Launch in July 2025 : जुलाई के महीन में भारतीय...

Upcoming Car Launch in July 2025 : जुलाई के महीन में भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी ये 3 नई कारें, देखें पूरी लिस्ट और फीचर्स

Upcoming Cars In July 2025: जुलाई 2025 में भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च होंगी, जिनमें इलेक्ट्रिक MPV, सेडान और लग्जरी कारें शामिल हैं। आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इन विकल्पों पर जरूर विचार करें।

Upcoming Cars Launch in July 2025: जुलाई का महीना नई कारों की लॉन्चिंग के हिसाब से काफी खास रहने वाला हैं. इस महीने कई दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी कार लॉन्च करने जा रहे हैं. इनमें लग्जरी सेडान, इलेक्ट्रिक, MPV भी शामिल हैं. अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए. आपको कई बेहतरीन ऑप्शंस मिलने वाले हैं. आइए आपको जुलाई के महीने में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं.

Kia Carens Clavis EV: किआ कैरेंस क्लैविस ईवी भारतीय बाजार में 15 जुलाई 2025 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में नई कैरेंस क्लैविस के पेट्रोल और डीजल वर्जन भी लॉन्च किए हैं. यह भारत की पहली मिडसाइड इलेक्ट्रिक MPV होगी. इस कार में काफी कुछ हुंडई क्रेटा से मिलता जुलता होगा. कार में दो बैटरी ऑप्शंस 42 kWh और 51.4 kWh मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किमी तक की रेंज मिल सकती है. यह DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस कार का स्टाइल और इंटीरियर इसके मौजूदा ICE वर्जन जैसा ही होगा. सेफ्टी की बात की जाए तो कार में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD कि सुविधा मिलेगी. इसमें लेवल 2 ADAS फीचर को भी शामिल किया गया है.

MG M9: एमजी एम9 जुलाई के आखिर में लॉन्च हो सकती है. यह एक पूर्ण ऑल इलेक्ट्रिक MPV है. कार में 90 kWh की बड़ी बैटरी मिलेगी. जो एक बार फुल चार्ज करने पर 430 किमी तक की रेंज देगी. इस MPV में 245 bhp की दमदार मोटर का उपयोग किया गया है. इस कार में इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक पावर्ड स्लाइडिंग डोर, 55 लीटर फ्रंक और 19 इंच के अलॉय व्हील्स समेत ऑल एलईडी लाइट्स मिलेंगी. कार में डुअल पैन सनरूफ, 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12 स्पीकर ऑडियो और तीन जोन क्लाइमेंट कंट्रोल जैसी खूबियां हैं. सेफ्टी के लिए कार में लेवल 2 ADAS भी दिया गया है.

BMW 2 Series Gran Coupe facelift: लग्जरी कार कंपनी BMW जुलाई महीने में नई पीढ़ी की BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. कार में एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें नया ग्रिल, नए 18 इंच एलॉय व्हील्स और स्लीक LED टेल लाइट्स होंगी. इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार में एडवांस्ड प्रीमियम कैबिन भी देखने को मिलेगा इसमें 10.25 इंच कर्व्ड ड्राइवर डिस्प्ले, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें हैं.

इसे भी पढ़ें: Kolkata Gang Rape Case: पुलिस ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट, चारों आरोपियों को लेकर गई लॉ कॉलेज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular