Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरBrazil plane crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 14 लोगों की मौत

Brazil plane crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 14 लोगों की मौत

रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में शनिवार को एक छोटा यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में विमान में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई. अमेजोनास प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा माइक्रोब्लागिगं साइट एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. लीमा ने हादसे पर दुख जताते हुआ लिखा ‘‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है।’’

भारी बारिश बना हादसे की वजह

स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ नामक विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे. ‘ग्लोबो’ टेलीविजन नेटवर्क की ओर से साझा किए गए वीडियो फुटेज में विमान का मलबा कीचड़ में पड़ा दिख रहा है और इसका अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ है, जिसके पास 20-25 लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे हैं. ब्राजीलियाई वायु सेना ने एक बयान में बताया कि उसने मनौस से एक दल भेजा है, ताकि दुर्घटना के संबंध में ऐसी जानकारी एवं साक्ष्य एकत्र किए जा सकें, जो जांच में मददगार हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments