जयपुर। राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आज 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा के बेरोजगार कर्मचारियों ने 3 महीने के बकाया वेतन के लिए मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा अपनी नौकरी को वापस करने के लिए स्वास्थ्य भवन जयपुर पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द एंबुलेंस कर्मचारियों को नौकरी देने की बात की।

शेखावत ने चेतावनी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद यदि 104 जननी एक्प्रेस एंबुलेंस सेवा की मांगों का जल्द समाधान जल्दी नहीं किया तो पूरे प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा का चक्काजाम कर दिया जाएगा और सभी 108 और 104 एंबुलेंस कर्मचारी आंदोलन को उग्र करते हुए सड़को पर उतरेंगे।




