Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया इनपुट पर शुरू किए गए विशेष ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी और ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) के वरिष्ठ सदस्य मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज को मार गिराया। इस मुठभेड़ में कुल 10 नक्सली ढेर हुए।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को मिली पक्की सूचना के आधार पर राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने गरियाबंद के घने जंगलों में ऑपरेशन लॉन्च किया। इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट का पता लगते ही सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में मोडेम बालकृष्ण और उसके साथियों को मार गिराया गया।
सुरक्षाबलों का कहना है कि मोडेम बालकृष्ण लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का मास्टरमाइंड रहा था और उसकी मौत से संगठन को बड़ा झटका लगा है। ऑपरेशन में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।