Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरविपक्षी गठबंधन को मोदी ने दिया नया नाम, 'घमंडिया' एलायंस अब 'INDI'...

विपक्षी गठबंधन को मोदी ने दिया नया नाम, ‘घमंडिया’ एलायंस अब ‘INDI’ एलायंस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. कभी विपक्ष को ‘घमंडिया’ गठबंधन कहकर निशाना साधने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार विपक्षी गठबंधन को  ‘I.N.D.I एलायंस’ कहते हुए तीखा वार किया.

विपक्षी गठबंधन को मोदी ने दिया नया नाम

पीएम मोदी ने कहा, ‘वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I एलायंस बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है. ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपने एक Hidden एजेंडा भी तय कर लिया है.’

मोदी ने किया सनातन का जिक्र

सनातन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस INDI एलायंस के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी. आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा.’

एमपी को दी सौगातें

इससे पहले PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी. इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments