Saturday, November 16, 2024
HomeNational NewsBharat Shakti :'भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में राजस्थान की...

Bharat Shakti :’भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में राजस्थान की बड़ी भूमिका’,’भारत शक्ति’ अभ्यास में बोले PM Modi,पढ़ें बड़ी बातें

जैसलमेर, तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए ‘भारत शक्ति’ महा अभ्यास मंगलवार को राजस्थान के पोकरण फायरिंग रेंज में PM नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की उपस्थिति में आगाज हुआ.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने यहां अपनी तीनों सेनाओं के जो पराक्रम देखा.वह अद्भूत है.आसमान में ये गर्जना, जमीन पर ये जांबाजी, चारों दिशाओं में गूंजता ये विजय घोष,ये नए भारत का आह्वान है.वहीं आपको बता दें कि इस अभ्यास के दौरान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन किया जा रहा है.

Image Courtesy : ANI

”हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे”

PM मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे, तो भारत का सैन्य सामर्थ्य भी नई बुलंदी पर होगा और भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.विकसित राजस्थान, विकसित सेना को भी उतनी ही ताकत देगा.”

Image Source : PTI

”रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए उठाए बड़े कदम”

PM मोदी ने कहा ,” आज देश में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरीडोर बन रहे हैं.इनमें अब तक 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है. आज हेलीकॉप्टर बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री भारत में काम करना शुरू कर चुकी है.बीते 10 वर्षों में हमने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठाए हैं. हमने नीति-विषयक सुधार किए, रिफॉर्म्स किए, हमने प्राइवेट सेक्टर को इससे जोड़ा, हमने MSME स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया.”

”यही तो भारत शक्ति है”

PM मोदी ने कहा, ” हमारी तोपों, टैंकों, लड़ाकू जहाजों, हेलीकॉप्टर, मिसाइल सिस्टम की जो गर्जना आप देख रहे हैं, यही तो भारत शक्ति है.हथियार और गोला-बारूद, संचार उपकरण, साइबर और स्पेस तक हम मेड इन इंडिया की उड़ान अनुभव कर रहे हैं. यही तो भारत शक्ति है.”

Image Source : PTI

अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण

PM मोदी ने आगे कहा कि कल ही भारत ने एमआईआरवी तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया.दुनिया में बहुत कम देशों के पास यह उन्नत तकनीक है. यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है.”

”विकसित भारत की कल्पना,आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव नहीं”

PM ने कहा, “विकसित भारत की कल्पना, आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव नहीं है.भारत को विकसित होना है, तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा.इसलिए आज भारत, खाने के तेल से लेकर आधुनिक विमान तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है.”

”पोकरण भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हमारा पोकरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, भारत के आत्मविश्वास और भारत के आत्मगौरव की त्रिवेणी का साक्षी बना है. यही पोकरण है, जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम भी देख रहे हैं.”

Image Source: PTI
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments