सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियां प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर की पूजा करते हुई दिख रही हैं, वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह 2 लड़कियां प्रधानमंत्री की तस्वीर सामने रखकर उन्हें फैशनेबल कपड़े पहनाकर फूलों, फलों, मिठाइयों और प्रसाद से सजा रही है. ये लड़कियां कोलकाता की 2 मॉडल हेमश्री भद्र और सन्नति मित्रा हैं जो पीएम मोदी को गुरु के रूप में पूज रही है.इन दोनों लड़कियों के इंस्टाग्राम पर 15 लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर्स हैं.वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं जबकि इसे करीब 23 हज़ार से भी ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है.वीडियो करीब 3 हफ्ते पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा में है.
इस दौरान मॉडल हेमश्री ने कहा कि उनके लिए यह सिर्फ नरेंद्र मोदी की जीत नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की भी जीत है.अब तक भारत की प्राचीन फैशन संस्कृति के वे निशान कोलकाता के संग्रहालयों और पुराने मंदिरों में रो रहे थे. मोदी जी ने उन उदाहरणों को पहचाना.
वहीं सन्नति मित्रा ने कहा,मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि ऐसा समय आ गया है जब हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता के बारे में फिर से फैशन में बात की जा रही है. मुझे बचपन से ही आश्चर्य होता था कि उनके बारे में बात क्यों नहीं होती.आज प्रधानमंत्री स्वयं भारतीय फैशन को पहचान रहे हैं.यह इतना अच्छा है.