जत्थे में शामिल हैं करीब पांच हजार तीर्थ यात्री
31 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4 हजार 900 से अधिक तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था भारी बारिश के बावजूद बुधवार को जम्मू आधार शिविर से रवाना हुआ। जम्मू में तड़के से ही भारी बारिश हो रही है।
पहलगाम की ओर जाने वाले 2 हजार 566 तीर्थयात्री 107 वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए। वहीं, 81 वाहनों का एक और काफिला 2 हजार 354 तीर्थयात्रियों को लेकर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं का पहला जत्था 30 जून को रवाना हुआ था। उसके बाद से अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
अब तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बता दें कि, दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3 हजार 888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदेरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी। अब तक तकरीबन ढाई लाख श्रद्धालु अमरनाथ में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। ये यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।