टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिलहाल भारत नहीं आ रहे हैं। बताया गया है कि मस्क ने खुद इस दौरे को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया। हालांकि अभी दौरा टालने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मस्क की यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजे के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है।
एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर खुद इसकी जानकारी दी है। कहा जा रहा था कि एलन मस्क भारत दौरे के लिए 21 और 22 अप्रैल को आ सकते हैं। हालांकि अब एलन मस्क के ट्वीट से भारत दौरा पोस्टपोन हो चुका है।
एलन मस्क ने एक पोस्ट की रिप्लाई में लिखा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने खुद भारत दौरे की पुष्टि की थी। हालांकि, उनके दौरे से जुड़ी डिटेल्स को गुप्त रखा गया था। सूत्रों ने दावा किया था कि मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी।