Friday, December 27, 2024
Homeखेल-हेल्थविनेश, बजरंग ट्रायल में हारे, तो कट सकता है टिकट

विनेश, बजरंग ट्रायल में हारे, तो कट सकता है टिकट

बजरंग और विनेश को एशियाई खेलों के ट्रायल से मिली थी छूट

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कुश्ती के संचालन के लिए नियुक्त तदर्थ समिति के एक सदस्य ने कहा कि वह समिति को प्रस्ताव देंगे कि अगर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट विश्व चैंपियनशिप के लिए आगामी ट्रायल हार जाते हैं, तो उन्हें भारत की एशियाई खेलों की टीम से हटा दिया जाए।

बजरंग (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा) और विनेश (महिला 53 किग्रा) को हाल ही एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिया गया है। ओलंपिक के अन्य 16 वजन श्रेणियों में खिलाड़ियों का चयन, 22 और 23 जुलाई को हुए एक ट्रायल के नतीजे के आधार पर हुआ।
बता दें कि, दिल्ली में 21 अप्रेल से 28 मई तक जंतर—मंतर पर धरना देने वाले बजरंग, विनेश और चार अन्य पहलवानों ने ट्रायल की तैयारी के लिए 10 अगस्त तक का समय मांगा था। हालांकि एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने कुश्ती की प्रविष्टियां भेजने की समय सीमा 23 जुलाई से आगे नहीं बढ़ाई हैं।


पिछले दिनों तदर्थ समिति के द्वारा बजरंग और विनेश को एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए छूट देने के फैसले की आलोचना हुई थी। और कुश्ती बिरादरी के एक वर्ग ने इसे पक्षपातपूर्ण करार दिया था।
समिति सदस्य ज्ञान सिंह ने बताया कि, ”हम समिति को प्रस्ताव देंगे कि अगर बजरंग और विनेश विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल जीतते हैं, तभी उन्हें एशियाई खेलों के लिए भेजा जाना चाहिए, अन्यथा नहीं। अगर बजरंग ट्रायल हार जाते हैं तो वह स्टैंड-बाय पर होंगे और एशियाई खेलों के ट्रायल के विजेता (विशाल कालीरमन) चीन जाएंगे।”
कालीरमन (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा) और अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उन श्रेणियों में एशियाई खेलों के ट्रायल जीते हैं, जिनमें बजरंग और विनेश को चयनित किया है।

विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल के लिए एशियाई खेलों के ट्रायल में शीर्ष चार स्थान पर रहने वाले पहलवानों के अलावा विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे छह पहलवानों को शामिल किया जाएगा।

ज्ञान सिंह ने कहा, ‘‘ हम प्रस्ताव कर रहे हैं कि 22 और 23 जुलाई को हुए ट्रायल के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाले पहलवानों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कराया जाए। जीतने वाला विजेता छूट प्राप्त पहलवानों का सामना करेगा।” उन्होंने कहा, हम तदर्थ समिति की अगली बैठक में यही प्रस्ताव रखने जा रहे हैं।

समूह में शामिल पहलवान—
बजरंग और विनेश के अलावा, जिन अन्य पहलवानों को इन समूहों में रखा जाएगा उसमें साक्षी मलिक, उनके पति सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट शामिल हैं। साक्षी, संगीता, कादियान और किन्हा ने एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लिया।
ज्ञान सिंह ने कहा कि इन छह पहलवानों में से किसी ने भी अब तक उन्हें यह नहीं बताया है कि वे विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में प्रतिस्पर्धा करेंगे या नहीं। उन्होंने बताया कि गैर ओलंपिक भार वर्ग में ओपन ट्रायल का आयोजन होगा जहां सभी पात्र उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जाएगी। सभी के लिए दो किलोग्राम तक की छूट होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments