नई दिल्ली, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने भारत में अपने ‘कम्युनिटी नोट्स’ कार्यक्रम का विस्तार किया है.यह एक तथ्य-जांच सुविधा है जो लोगों को संभावित रूप से भ्रामक पोस्ट के बारे जानने में मदद करती है.X के कम्युनिटी नोट्स फीचर के जरिए यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी Facebook की तरह लंबे पोस्ट कर सकेंगे.
इसे खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए लाया गया है.चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है,जिसकी वजह से यूजर्स को सही और गलत खबरों के बारे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है.इस फीचर की मदद से अब X प्लेट फॉर्म पर अफवाहों और गलत खबरों के फैलने पर लगाम लग सकेगी.
भारत में ‘कम्युनिटी नोट्स’ कार्यक्रम की शुरुआत ऐसे समय पर की जा रही है जब दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्र में आम चुनाव शुरू होने जा रहे हैं.देश में 19 अप्रैल से एक जून के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”कम्युनिटी नोट्स’ अब भारत में सक्रिय…”‘एक्स’ पर ‘कम्युनिटी नोट्स’ के आधिकारिक खाते से भी इसके भारत में शुरू होने की जानकारी दी गई.इसके साथ ही अब यह 69 देशों में सक्रिय है.