Sunday, November 17, 2024
Homeखेल-हेल्थस्पिनर्स की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज़, शोएब बशीर ने झटके 4...

स्पिनर्स की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज़, शोएब बशीर ने झटके 4 बड़े विकेट, दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 219/7

India vs England 4th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई। रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स के नाम रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। ध्रुव जुरैल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब भी 134 रन पीछे है।

Ranchi: India’s Yashasvi Jaiswal being bowled by England’s Shoaib Bashir on the second day of the fourth Test cricket match between India and England, at the JSCA International Stadium Complex, in Ranchi, Saturday, Feb. 24, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI02_24_2024_000205B)

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित महज 2 रनों पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। गिल को शोएब बशीर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बशीर ने इसके बाद रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को भी सस्ते में आउट कर दिया।

Ranchi: England’s Shoaib Bashir celebrates with captain Ben Stokes and wicket-keeper Ben Foakes after taking the wicket of India’s Yashasvi Jaiswal on the second day of the fourth Test cricket match between India and England, at the JSCA International Stadium Complex, in Ranchi, Saturday, Feb. 24, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI02_24_2024_000202B)

यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया और 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल ने 38 रन का योगदान दिया। हालांकि, रोहित शर्मा, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।

Ranchi: India’s batter Kuldeep Yadav plays a shot during the second day of the fourth Test cricket match between India and England, in Ranchi, Saturday, Feb. 24, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI02_24_2024_000217B)

गेंदबाजी में शोएब बशीर ने चार और टॉम हार्टले ने दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले, फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड की पूरी टीम 353 रन बनाकर ऑलआउट हुई। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments