बिहार: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सभा की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, INDIA गठबंधन को वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ करना हो तो करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता। इस चुनावी रैली में पीएम मोदी के साथ बिहार के कोई भाजपा नेता मौजूद थे।
बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के लिए संविधान सबसे महत्वपूर्ण है…अगर INDIA गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए गुलामी करना चाहता है, या ‘मुजरा’ भी करना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ मजबूती से खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।