Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरप्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को बताया 'शहंशाह', कहा- 'एकदम साफ सुथरा...

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को बताया ‘शहंशाह’, कहा- ‘एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का…’

बनासकांठा (गुजरात): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और उन पर शहंशाह जैसा जीवन जीने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी गुजरात के बनासकांठा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा कहने के लिए पीएम मोदी पर हमला बोला।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वो मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं. मैं उनको बताना चाहती हूं, ये शहजादे 4000 किलोमीटर पैदल चले हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए पैदल चले हैं। मेरे भाइयों, बहनों, किसानों, मजदूरों से मिले हैं। और सबसे प्यार से मिलकर पूछा है कि तुम्हारे दिल में क्या मुश्किलें हैं, तुम्हारे जीवन में क्या समस्याएं हैं और हम उन्हें कैसे हल कर सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘और एक तरफ आपके शहंशाह… नरेंद्र मोदी हैं। महलों में रहते हैं। आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का। एक बाल इधर से उधर नहीं होता है। वो कैसे समझ पाएंगे आपकी मजदूरी, आपकी खेती। कैसे समझ पाएंगे कि आप किस दलदल में धंसे हुए हो।

प्रियंका ने आगे कहा- ‘महंगाई से आप दब चुके हो। हर तरफ महंगाई, मेरी बहनें… मिट्टी का तेल आज कितने का है? सब्जी खरीदने जाती हो, मिलती है क्या? भाव क्या है उसका… पेट्रोल डीजल का दाम क्या है मेरे किसान भाइयों? किस तरह से गुजारा कर रहे हो। खेती के हर सामान पर जीएसटी है। हर सामान महंगा हो चुका है। मेरी बहनें, अगर कोई त्योहार होता है… कुछ खरीदना पड़ता है… नए कपड़े, बच्चों के लिए कोई वर्दी खरीदनी पड़ती है, फीस भरनी पड़ती है, कोई बीमार पड़ जाता है… इलाज करानी पड़ती है तो क्या हालत होती है आपकी… ये मोदी नहीं जान सकते।’ 

राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने को बीजेपी नेताओं द्वारा मुद्दा बनाए जाने पर भी प्रियंका गांधी ने बनासकांठा की रैली में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूछा, ‘पीएम मोदी गुजरात से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? क्योंकि आपसे काम निकल चुका है, आपको भूल चुके हैं, आपसे कट चुके हैं। इसलिए वाराणसी जाकर चुनाव लडते हैं। चुनाव भारत में है, पाकिस्तान की बातें करते हैं। कहते है कांग्रेस एक्स-रे मशीन लाएगी और आपके मंगलसूत्र, भैंस ले जाएगी। हमारी 55 साल सरकार रही, कब किसी की भैंस ले ली हमने? आज देश कह रहा है… बहुत हुई आपकी नौटंकी, हमारे लिए क्या किया इसका जवाब दीजिए।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments