Saturday, November 16, 2024
Homeपाकिस्तानपाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी,इसी बीच इमरान खान ने किया जीत...

पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी,इसी बीच इमरान खान ने किया जीत का दावा, कहा-हमारे लोगों ने अपना फैसला दे दिया

इस्लामाबाद, 9 फरवरी जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने देश के आम चुनाव में शुक्रवार को अपनी जीत का दावा किया और परिणाम में धांधली करने के लिए चुनाव परिणामों की घोषणा में देरी किए जाने का आरोप लगाया है
दूसरी ओर, ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज’ (PMLN)ने भी गुरुवार को हुए चुनाव में अपनी जीत का दावा किया, इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ ने एक बयान जारी कर PMLN के प्रमुख नवाज शरीफ से अपनी हार स्वीकार करने को कहा
शरीफ को देश की शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त है,PMLN ने पीटीआई की इस मांग को अस्वीकार कर दिया और चुनाव में अपनी जीत का दावा किया,पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने धांधली और छिटपुट हिंसा के आरोपों के बीच गुरुवार को मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से भी अधिक समय बाद शुक्रवार देर रात चुनावी परिणामों की घोषणा शुरू की,मतगणना अब भी जारी है

पाकिस्तान में इस चुनाव के लिए दर्जनों दल मैदान में उतरे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला खान की पीटीआई, तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) और बिलावल जरदारी भुट्टो की ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ (PPP)
के बीच है पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है,इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं,क्योंकि देश के उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का ‘बल्ला’ से वंचित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा था,नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है,लेकिन बाजौर में हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था,अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं,नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी

पीटीआई ने कहा- ये इमरान खान की जीत

पीटीआई ने सोशल मीडिया पर दावा किया उसने फॉर्म 45 से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 265 में से 150 से अधिक सीट जीत ली हैं,फॉर्म 45 निम्नतम स्तर पर चुनाव परिणामों का प्राथमिक स्रोत है और ये हर मतदान केंद्र में प्रत्येक उम्मीदवार के मतों को दर्शाते हैं,पार्टी ने कहा कि संघीय, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में भी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार गठन के लिए उसकी स्थिति मजबूत है,
उसने कहा-लेकिन देर रात नतीजों में हेरफेर करना पूरी तरह से शर्मनाक है और जनादेश का खुलेआम उल्लंघन है,पाकिस्तान के लोग धांधली वाले नतीजों को पूरी तरह खारिज करते हैं,दुनिया देख रही है,उसने निर्वाचन अधिकारियों पर परिणामों में हेरफेर करने का आरोप लगाया,पार्टी ने उन कुछ रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिनमें दावा किया गया है कि ‘PTI के उम्मीदवार अब विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में अचानक हार रहे हैं,जबकि वे पहले ही इन क्षेत्रों में स्पष्ट बहुमत से जीत चुके थे,PTI ने एक और बयान जारी कर शरीफ से अपनी हार स्वीकार करने को कहा, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’नवाज शरीफ थोड़ी गरिमा दिखाइए, हार स्वीकार कीजिए,पाकिस्तान की जनता आपको कभी स्वीकार नहीं करेगी,लोकतांत्रिक नेता के रूप में विश्वसनीयता हासिल करने का यह एक सुनहरा अवसर है,दिनदहाड़े डकैती को पाकिस्तान बड़े पैमाने पर खारिज कर देगा

नवाज शरीफ की पार्टी ने इमरान खा के दावे को किया खारिज

PMLN ने पीटीआई के जीत के दावे को खारिज किया और अपनी जीत का दावा किया,पार्टी नेता इशाक डार के अनुसार, ‘PMLN चुनाव प्रकोष्ठ के एकत्रित आंकड़ों और सार्वजनिक रूप से पहले से ही उपलब्ध परिणामों के आधार पर, PMLN नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और पंजाब विधानसभा में स्पष्ट बहुमत वाली पार्टी के रूप में उभरी है’,उन्होंने कहा कि समय से पहले और पक्षपातपूर्ण अटकलों से बचना चाहिएक्योंकि ईसीपी ने सभी परिणामों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments