कौशांबी/कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में अज्ञात कारण से विस्फोट हो जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और इतने ही अन्य घायल हो गए,विस्फोट इतना जबरदस्त था की इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी.घटना भरवारी के खलीलाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्टरी में हुई है.पटाखों के टुकड़े भी कई किलोमीटर तक पहुंच गए
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले की चायल तहसील के भरवारी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया.इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई और इतने ही अन्य घायल हो गए। मृतकों में अभी 2 व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी है.
रिपोर्ट के अनुसार 5 मृतकों की पहचान शिव नारायण, शाहिद अली, शिवाकान्त,अशोक कुमार और जयचन्द्र के तौर पर की गई है जबकि दो अन्य की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.इस दुर्घटना में घायल 7 अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फायर ब्रिगेड (अग्निशमन) दल ने आग पर काबू पा लिया है.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी गई है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है
फैक्ट्री न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड के नाम से थी. फैक्ट्री से करीब 800 मीटर दूर तक कुछ नहीं बना है. हालांकि लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट स्कूल.रविवार होने के कारण स्कूल बंद था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.यह फैक्ट्री खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है.इस हादसे में फैक्ट्री मालिक के घायल होने की भी खबर आ रही है.