चंडीगढ़,किसान आंदोलन में खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का मुआवजा.पंजाब की सरकार यह मुआवजा परिवार को देगी,इस बात की जानकारी पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी है.साथ ही उन्होंने शुभकरण की छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि‘‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
यहां आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी किसान की मौत हो गई थी और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी.
शुभकरण सिंह इससे पहले 2020-21 में हुए किसान आंदोलन में शामिल हुए थे,लेकिन हालिया किसान आंदोलन में शुभकरण सिंह पहले व्यक्ति हैं जिनकी किसान आंदोलन के दौरान मौत हुई.डॉक्टरों ने बताया है कि शुभकरण की मौत गोली लगने से हुई है.लेकिन उनके सिर में कौनसी गोली लगी है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम से ही मिल पाएगी.किसानों और सरकार के बीच बातचीत पर भी कोई फैसला नहीं हो सका है,वहीं किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है.