Sunday, September 21, 2025
HomePush NotificationZubeen Garg Last Rites: जुबिन का कहां होगा अंतिम संस्कार ? असम...

Zubeen Garg Last Rites: जुबिन का कहां होगा अंतिम संस्कार ? असम के मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Zubeen Garg Last Rites: असम के मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि असम सरकार गायक जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार के लिए गुवाहाटी और आसपास उपयुक्त स्थल तलाश रही है, लेकिन अंतिम निर्णय उनके परिवार का होगा। गायक की स्मारक स्थापना भी इसी स्थल पर की जाएगी।

Zubeen Garg Last Rites: असम के मंत्री रनोज पेगू ने रविवार को कहा कि असम सरकार लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार के लिए गुवाहाटी और उसके आसपास उपयुक्त स्थल की तलाश कर रही है लेकिन अंतिम निर्णय उनके परिवार का ही होगा. पेगू ने कहा कि स्थलों की तलाश में इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि जुबिन का स्मारक भी उसी स्थान पर बनाया जाएगा. जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी.

‘अंतिम संस्कार स्थल पर परिवार ही लेगा अंतिम फैसला’

गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर में एक स्थल का निरीक्षण करने के बाद पेगु ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने कल विचार-विमर्श किया था कि सोनापुर में अंतिम संस्कार किया जा सकता है. हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं. उन्होंने कहा कि शीर्ष अधिकारी अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर रहे हैं और गर्ग के परिवार के सामने सभी विकल्प रखे जाएंगे. हम उनके परिवार के सामने विकल्प रखेंगे और वे ही अंतिम निर्णय लेंगे. ‘परिवार द्वारा निर्णय लेने के बाद, आज शाम कैबिनेट की बैठक के बाद अंतिम स्थान की घोषणा की जाएगी.’

‘गुवाहाटी या उसके उपनगर ही हो सकते ठीक विकल्प’

ऐसी भी मांग उठी थी कि जुबिन गर्ग का अंतिम विश्राम स्थल जोरहाट हो, जहां उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्ष बिताए थे. हालांकि परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी या उसके उपनगर ही ठीक विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि गर्ग के 80 वर्षीय पिता 300 किलोमीटर से अधिक दूर जोरहाट की यात्रा नहीं कर पाएंगे. गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार आधी रात को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्थिव शरीर प्राप्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: अब तेजस्वी यादव की सभा में पीएम मोदी की मां को दी गई गाली, मामले में FIR दर्ज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शेयर किया Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular