Zubeen Garg Death Case: असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के परिवार ने सिंगापुर में डूबने से हुई गर्ग की मौत के संबंध में राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (CID) में शिकायत दर्ज कराई है और घटना की गहन जांच की मांग की है. गर्ग के करीबी रिश्तेदार मनोज कुमार बोरठाकुर ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ईमेल के जरिए सीआईडी को शिकायत भेजी. उन्होंने कहा, ‘हम उनकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच चाहते हैं.’ शिकायत पर हस्ताक्षर करने वालों में मनोज के अलावा गर्ग की पत्नी गरिमा और उनकी बहन पाल्मे बोरठाकुर भी शामिल हैं.
CID का विशेष दल कर मामले की जांच
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें गर्ग के परिवार से शिकायत मिली है और हम उस पर गौर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि CID का विशेष जांच दल (एसआईटी) 19 सितंबर को सिंगापुर में गायक-संगीतकार की मौत से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रहा है और परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को भी उसी के साथ जोड़ा जाएगा.
परिवार से मुलाकात कर बयान किए दर्ज
अधिकारी ने बताया कि SIT की एक टीम रविवार को गुवाहाटी के काहिलीपाडा इलाके में स्थित गर्ग के आवास पर गई थी. उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ बातें जाननी थीं और हमारे अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की. उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: एशिया कप में आज भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जरूरी डिटेल्स