Chahal-Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर गुरुवार का तलाक हो गया. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया और शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी. इसकी पुष्टि युजवेंद्र के वकील ने की. मीडिया से बातचीत में कहा- ‘तलाक हो गया है. दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं.’
चहल और धनश्री का तलाक
चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, “अदालत ने तलाक का आदेश दे दिया है. अदालत ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है. अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे.” बता दें कि चहल और धनश्री की शादी 2020 में हुई थी. और दोनों करीब 1 साल से अलग रह रहे थे.
#WATCH | Mumbai: On the divorce of Cricketer Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma, Advocate Nitin Kumar Gupta, representing Chahal, says, "The court has granted the decree of divorce. The court has accepted the joint petition of both parties. The parties are no longer husband… pic.twitter.com/LV1BpFwxIN
— ANI (@ANI) March 20, 2025
बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को दिए थे फैसला सुनाने के निर्देश
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद कानूनी रूप से अनिवार्य 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से छूट देते हुए फैमिली कोर्ट को गुरुवार यानि 20 मार्च तक उनकी तलाक अर्जी पर फैसला करने का निर्देश दिया था. न्यायमूर्ति माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है.
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदला मौसम