Wednesday, September 24, 2025
HomeNational Newsमां दुर्गा के प्रति अपमानजनक गीत अपलोड करने की आरोपी यूट्यूबर और...

मां दुर्गा के प्रति अपमानजनक गीत अपलोड करने की आरोपी यूट्यूबर और उसका पति गिरफ्तार, मिर्जापुर में हिंदुओं में जबरदस्त गुस्सा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में यूट्यूबर सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द को मां दुर्गा के खिलाफ अश्लील गीत बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वीडियो और अवैध कब्जे के सबूत जुटाए। जूना अखाड़े के संतों ने गिरफ्तारी की मांग की थी।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अपने यूट्यूब चैनल पर अश्लील गीत बनाकर दुर्गा को गाली देने के आरोप में यूट्यूबर सरोज सरगम और उसके पति को मड़िहान क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बुधवार को बताया कि गत 19 सितंबर को सरोज सरगम नामक यूट्यूबर ने यूट्यूब पर एक गीत का वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने मां दुर्गा के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मड़िहान थाने में दारोगा संतोष कुमार राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस सिलसिले में मंगलवार को सरोज सरगम और मामले के सह-अभियुक्त उसके पति राममिलन बिन्द को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिन्द आपत्तिजनक वीडियो का निर्माण और सम्पादन करता था। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़े के संत और बढे़नाथ मंदिर के महन्त डॉक्टर योगानंद गिरि ने मां दुर्गा के प्रति अपमानजनक वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सरोज सरगम के गिरफ्तारी की मांग की थी और कहा था कि अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो जूना अखाड़े के संत सड़कों को पर उतर आयेंगे। सरोज सरगम मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की निवासी है और उसने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है जिस पर उसने अब तक 35-40 वीडियो अपलोड किये हैं और उसके 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

बर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सर्विलांस टीम एवं साइबर टीम समग्र साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गायिका सरोज सरगम द्वारा वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने उस जमीन को मुक्त कराया है। इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

मिर्जापुर जिले में यूट्यूबर सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिंद को मां दुर्गा के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स ने दंपती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई हिंदू संगठनों ने इसे आस्था पर चोट बताते हुए किसी भी तरह की ढील न देने की बात कही। सोशल मीडिया सेल ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मड़िहान पुलिस को जानकारी दी। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना में पता चला कि सरोज सरगम मूल रूप से प्रयागराज के उपरदहा गांव की निवासी हैं और उनके इस कृत्य से हिंदू समाज में आक्रोश फैला।

जांच में यह भी सामने आया कि वीडियो का निर्माण और निर्देशन सरोज के पति राममिलन बिंद करते थे। पुलिस की साइबर और सर्विलांस टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। इसके अलावा, सरोज सरगम ने करीब 15 बीघा वन भूमि पर भी अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटवा कर मुक्त कराया। अब इस प्रकरण में राजस्व और वन विभाग की भी अलग से कार्रवाई होगी। इस घटना ने मिर्जापुर और सोशल मीडिया दोनों जगहों पर हलचल मचा दी है और यह विवाद साम्प्रदायिक सौहार्द के दृष्टिकोण से भी संवेदनशील माना जा रहा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular