नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई ने स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं के विकास एवं सशक्तीकरण के मकसद से अपने कार्यक्रम सुपर शक्ति शी की विधिवत शुरुआत की। भारतीय युवा कांग्रेस का दावा है कि स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में आयोजित उसके कार्यक्रमों में महिलाओं ने ध्वजारोहण किया।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा वर्तमान समय में आज देश भर में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसी असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने सुपर शक्ति शी कार्यक्रम की शुरुआत की है ताकि महिलाएं अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें।
उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस महिलाओं को आजीविका और रोजगार में मदद करेगी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने का एक प्रयास है।