Yashasvi Jaiswal: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निजी कारणों से अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते हैं. MCA ने उनका अनुरोध मान लिया. अब जायसवाल 2025-26 सत्र में गोवा के लिए खेलेंगे. MCA के एक अधिकारी ने बताया,” यह हैरानी की बात है. उसने कुछ सोचकर ही यह कदम उठाया होगा. उनसे हमने कहा कि उसे रिलीज कर दिया जाये और हमने उसका अनुरोध मान लिया.”
मुंबई की तरफ से जनवरी में खेला था आखिरी मैच
जायसवाल ने मुंबई के लिए आखिरी मैच 23 से 25 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था. उन्होंने 4 और 26 रन बनाये जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर ने 5 विकेट से हराया.
गोवी की कप्तानी भी कर सकते हैं जायसवाल
गोवा क्रिकेट संघ के सचिव शंबा देसाई ने कहा, ”वह हमारे लिए खेलना चाहता है और हम उसका स्वागत करते हैं. वह अगले सत्र से हमारे लिए खेलेगा .भारतीय टीम के लिए नहीं खेलने के समय जायसवाल गोवा की कप्तानी भी कर सकते हैं. इस बारे में पूछने पर देसाई ने कहा. ”हां, ऐसा हो सकता है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलता है और वह हमारा कप्तान हो सकता है. उसकी उपलब्धता को देखते हम बात करेंगे.”
मुंबई को छोड़कर गोवा जाने वाले तीसरे खिलाड़ी
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड के बाद मुंबई को छोड़कर गोवा जाने वाले जायसवाल तीसरे क्रिकेटर हैं. तेंदुलकर और लाड 2022-23 सत्र में गोवा चले गए थे. लाड हालांकि पिछले सत्र में मुंबई के लिए लौटे हैं. जायसवाल ने जुलाई 2023 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक 19 मैचों में 52 से अधिक की औसत से रन बना चुके हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: Jaipur Blast की साजिश में शामिल इनामी आतंकी मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 3 साल से था फरार