Yashasvi Jaiswal Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि केएल राहुल 38 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए. लेकिन यशस्वी जासवाल एक छोर पर डटे रहे और अपना शतक भी पूरा किया. जायसवाल पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा 7वां शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया है. इसके लिए उन्होंने 145 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके भी लगाए. सबसे खास बात यह है कि यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही की थी. हालांकि तब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरा पर थी. अब जब दूसरी बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ है, तो यशस्वी ने अपना जलवा दिखाया है. जायसवाल का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह दूसरा शतक है.
𝘼 𝙏𝙧𝙚𝙢𝙚𝙣𝙙𝙤𝙪𝙨 𝙏𝙤𝙣 💯
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
Yashasvi Jaiswal with another special innings filled with grind and composure👏
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/DF5SbpagLI
क्यों खास है यशस्वी का शतक ?
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने 3000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं और सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को छूने के मामले में विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं 24 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी से पहले केवल 3 बल्लेबाजों ने ही उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं. जिनमें डॉन ब्रेडमैन 12, सचिन तेंदुलकर 11 और गरफील्ड सोबर्स ने 9 शतक लगाए थे.

ये भी पढ़ें: Bihar Election में बुर्के या पर्दे वाली महिलाओं की कैसे होगी पहचान ? चुनाव आयोग ने बताई रणनीति