Wednesday, January 22, 2025
Homeखेल-हेल्थYashasvi Jaiswal को इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का मिला इनाम,विलियम्सन को...

Yashasvi Jaiswal को इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का मिला इनाम,विलियम्सन को पछाड़कर जीता ICC का ये अवॉर्ड

दुबई, भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को फरवरी के लिए आईसीसी ‘ महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए चुना गया.बाएं हाथ के 22 साल के इस खब्बू बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस श्रृंखला में 712 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.उन्होंने इस दौरान 2 दोहरे शतक और तीन अर्धशतक लगाकर भारत को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.उन्होंने राजकोट में अपने दोहरी शतकीय पारी के दौरान 12 छक्के लगाकर टेस्ट की एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

क्या बोले यशस्वी जायसवाल

जायसवाल ने ICC का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद कहा, ”मैं आईसीसी पुरस्कार हासिल करके वास्तव में खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और पुरस्कार मिलेंगे.उन्होंने कहा,”यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ और 5 मैचों की मेरी पहली श्रृंखला थी.मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया.मैंने अच्छा खेल दिखाया और हम श्रृंखला 4-1 से जीतने में सफल रहे.मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के साथ यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है.”

लगातार 2 दोहरे शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि यशस्वी ने विशाखापत्तनम में 219 रन की पारी खेलने के बाद राजकोट में नाबाद 214 रन बनाये थे.22 वर्ष की उम्र में लगातार 2 दोहरे शतक जड़ने वाले वह डॉन ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने.उन्होंने फरवरी के महीने में 3 टेस्ट मैचों में 112 की औसत से 560 रन बनाये जिसमें 20 छक्के शामिल थे.जायसवाल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments