Upcoming Phones In March 2025: नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मार्च महीन में कई प्रमुख कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. Xiaomi, Poco, Nothing और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड्स पहले ही अपने लॉन्च इवेंट की पुष्टि कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं मार्च में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में.
Xiaomi 15 Ultra: Xiaomi ने इस सप्ताह की शुरुआत में चीन में नए 15 ultra को लॉन्च कर दिया है. और कंपनी जल्द ही वैश्विक स्तर पर नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने भारत में नए Xiaomi 15 Ultra के लिए एक टीजर भी शेयर किया है. जिससे लगता है जल्द ही इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की जाएगी.
इस स्मार्ट फोन में 6.73 इंच की AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट, 2K रेजोल्यूशन और 3200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आती है. Xiaomi 15 Ultra में 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 200MP सैमसंग ISOCELL HP9 सेंसर, 50MP सोनी IMX858 टेलीफोटो सेंसर, 50MP सैमसंग ISOCELL JN5 एक्सट्रीम वाइड-एंगल लेंस और 1-इंच टाइप का 50MP सोनी LYT-900 सेंसर वाला क्वाड बैक कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है
Samsung Galaxy A Series: सैमसंग मार्च में भारत में एक नहीं बल्कि तीन गैलेक्सी ए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्स A56, गैलेक्सी A36, गैलेक्सी A26 मॉडल पेश कर सकती है. सैमसंग के इस नए फोन को वन UI 7 वर्जन के साथ पेश कर सकता है और डिवाइस के लिए 6 OS अपग्रेड का वादा कर सकता है. फोन में क्वालकॉम, एक्सिनोस या मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल होने की संभावना है और इसमें AMOLED डिस्प्ले होगा.
Poco M7 5G : Poco अगले महीने की शुरुआत में भारत में पोको M7 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड के नए M-सीरीज़ स्मार्टफोन से बजट सेगमेंट के लिए उल्लेखनीय अपग्रेड आने की उम्मीद है। पोको ने हाल ही में अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्टर साझा करके M7 लॉन्च को टीज़ किया, जिससे हमें इसके डिज़ाइन और कुछ फीचर्स के बारे में करीब से जानकारी मिली। डिवाइस को पावर देने के लिए पोको स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है और पीछे की तरफ कैमरे के लिए एक गोलाकार मॉड्यूल पेश कर सकता है.