Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationWTC 2025-27 Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारत...

WTC 2025-27 Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारत ने लगाई लंबी छलांग, इस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

WTC 2025-27 Points Table: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पहली जीत दर्ज की। इस जीत से भारत को 12 अंक मिले और विनिंग पर्सेंटेज 50% हो गया। भारत अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

WTC 2025-27 Points Table: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल में जीत के साथ अपना खाता खोल दिया है. इस जीत के बाद भारत को 12 WTC अंक मिले और उनका विनिंग प्रतिशत 50 हो गया है. भारत अंक तालिका में 2 अंकों की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इंग्लैंड के भी 12 अंक है और उनका विनिंग परसेंटेज भी 50 फीसदी है. लेकिन अंक तालिका में भारत इंग्लैंड से ऊपर है क्यों कि भारत ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया था.

पॉइंट टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है. दो मैचों में 2 जीत के कारण उसके 24 अंक हैं. उनका विनिंग परसेंटेज 100 फीसदी है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने बांग्लादेश से एक मैच जीता है और एक ड्रा रहा. जिसके कारण श्रीलंका के 16 अंक है और उनका जीतने का परसेंटेज 66.67 फीसदी है. बांग्लादेश एक ड्रा के पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर हैं. उनके 4 अंक हैं और उनका जीतने का प्रतिशत 16.67 हैं. छठे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया से दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और उनका अब तक खाता नहीं खुला है.

दूसरे टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही एजबेस्टन में 58 साल पुराना मिथक भी टूट गया. भारत ने इस तरह 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, अब 10 जुलाई पर टिकी नजर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular