Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationFauja Singh Case: एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला निकला NRI,...

Fauja Singh Case: एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला निकला NRI, पंजाब पुलिस ने जालंधर से ऐसे किया गिरफ्तार

Fauja Singh Accident Case: दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक 114 वर्षीय फौजा सिंह की पंजाब के जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। उन्हें टक्कर मारने वाले NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी टोयोटा फॉर्च्यूनर जब्त कर ली गई है।

Fauja Singh Accident: दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर निवासी अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है. उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है. अमृतपाल सिंह एक NRI है.

दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह, जो 114 वर्ष के थे और लंबी दूरी की दौड़ के लिए जाने जाते थे, उनकी सोमवार को सड़क हादसे में जान चली गई. दरअसल पंजाब के जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर उन्हें एक टोयोटा फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई.

कैसे हुआ था हादसा ?

फौजा सिंह जालंधर स्थित अपने पैतृक गांव ब्यास पिंड में सोमवार शाम टहलने निकले थे, तभी ढिल्लों के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. ढिल्लों उस समय भोगपुर से किशनगढ़ जा रहा था. हादसे में फौजा सिंह को गंभीर चोटें आईं और उसी दिन उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि फौजा सिंह पांच से सात फुट तक हवा में उछल गए थे.

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस को गाड़ी की पहचान में 24 घंटे से अधिक का समय लगा. घटनास्थल से टूटी हुई हेडलाइट के टुकड़े, टोल बूथ और पेट्रोल पंप के CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक तक पहुंच सकी. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular