Fauja Singh Accident: दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर निवासी अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है. उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है. अमृतपाल सिंह एक NRI है.
दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह, जो 114 वर्ष के थे और लंबी दूरी की दौड़ के लिए जाने जाते थे, उनकी सोमवार को सड़क हादसे में जान चली गई. दरअसल पंजाब के जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर उन्हें एक टोयोटा फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई.
कैसे हुआ था हादसा ?
फौजा सिंह जालंधर स्थित अपने पैतृक गांव ब्यास पिंड में सोमवार शाम टहलने निकले थे, तभी ढिल्लों के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. ढिल्लों उस समय भोगपुर से किशनगढ़ जा रहा था. हादसे में फौजा सिंह को गंभीर चोटें आईं और उसी दिन उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि फौजा सिंह पांच से सात फुट तक हवा में उछल गए थे.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस को गाड़ी की पहचान में 24 घंटे से अधिक का समय लगा. घटनास्थल से टूटी हुई हेडलाइट के टुकड़े, टोल बूथ और पेट्रोल पंप के CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक तक पहुंच सकी. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया था.