Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरWorld Cup 2023 : टीम इंडिया की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को...

World Cup 2023 : टीम इंडिया की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया, अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा सेमीफाइनल

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में रविवार को नीदरलैंड को 160 रन से हराया। यह भारत की वर्ल्ड कप में लगातार नौवीं जीत रही। टीम इंडिया ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में लगातार नौ मुकाबले जीते और पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ अपना अभियान पूरा किया। दीपावली के दिन भारत ने देश को बड़ी खुशी दी। अब टीम इंडिया 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ खेलने उतरेगी।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

आखिरी के 7.5 ओवर में नीदरलैंड की टीम ने 60 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए। डच बैटर तेजा निदमनुरु ने करियर की तीसरी वनडे फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 54 रन बनाए। उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी के हाथों कैच कराया। नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में ऑलआउट हो गई।

पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बाद नीदरलैंड के बल्लेबाज दबाव में दिखे। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जमा सका। टीम ने बीच के 30 ओवर में 128 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए।
इस दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की गेंदबाजी देखने को मिली।

विराट कोहली ने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया। उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार 2-2 ओवर की गेंदबाजी के बाद खाली हाथ रहे। 40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 190/6 रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments