Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरEmergency Landing : हवा में खुल गया बोइंग विमान का दरवाजा, करानी...

Emergency Landing : हवा में खुल गया बोइंग विमान का दरवाजा, करानी पड़ी आपात लैंडिंग, 177 लोगों की बच गई जान

कैलिफोर्निया। अलास्का एयरलाइंस का बड़ा विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा। बोइंग 737-9 मैक्स विमान को उस समय आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही उसका एक दरवाजा हवा में खुल गया। यात्रियों की ओर से बनाए गए वीडियो में सामने आया कि बीच का केबिन दरवाजा विमान से पूरी तरह से अलग हो गया था। बता दें कि विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओन्टारियो के लिए जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये घटना घटी। विमान में 171 लोग और 6 चालक दल के सदस्य स्वार थे।

दरवाजे के अलग होने की बात पता लगने के बाद पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित रूप से वापस उतरा गया। घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने एक्स पर लिखा, ”हम घटना के बारे में जांच कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या और कैसे हुआ।”

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 द्वारा प्रकाशित फ्लाइट डेटा के अनुसार, फ्लाइट जब 16,300 फीट तक पहुंच गई थी, तभी उसका दरवाजा निकल गया। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737-9 मैक्स की उड़ान संख्या 1282 दक्षिणी कैलिफोर्निया की ओर जा रही थी।

एक्स पर एक बयान में, बोइंग एयरप्लेन ने कहा, “हम अलास्का एयरलाइंस की उड़ान AS1282 से जुड़ी घटना से अवगत हैं। हम अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं। बोइंग की एक तकनीकी टीम घटना की जांच करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments